Ram Gopal Varma apologises for Coronavirus April Fool's joke | वनइंडिया हिंदी

2020-04-02 4,366

Ram Gopal Varma apologises for Coronavirus April Fool's joke. Bollywood director Ram Gopal Varma, who was blasted for his distasteful tweet about contracting coronavirus as an April Fool's Day prank apologised for his flippant action. Anyway I am just trying to make light of a grim situation but the joke is on me and if I offend anyone I sincerely apologise to them.

कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी, जिसने लोगों को हलकान कर दिया...बड़े से लेकर बच्चे तक की जुबां पर कोरोना वायरस का खौफ इस कदर पैदा हो गया कि वो अब घर से बाहर निकलने से तौबा कर चुके हैं...देशभर में कोराना के बढ़ते मरीजों की संख्या से लोग डरे हुए हैं...वहीं फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा को इसे लेकर मजाक सूझ रहा है...राम गोपाल वर्मा के एक ट्वीट पर जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर ही लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी...

#RamGopalVarma #Coronavirus #AprilFoolJoke